गरीबरथ एक्सप्रेस का श्रीधाम स्टेशन पर और विंध्याचल एक्सप्रेस का बेलखेड़ा स्टेशन पर हाल्ट

Published on -

RAIL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस का श्रीधाम स्टेशन पर एवं इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस का बेलखेड़ा स्टेशन पर आगामी छह माह के लिए प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया गया।

विस्तृत विवरण इस प्रकार हैं –
1) गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस दिनांक 13 जनवरी 2024 से श्रीधाम स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12187 का श्रीधाम स्टेशन में आगमन/प्रस्थान रात्रि 20:33/20:34 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ दिनांक 15 जनवरी 2024 से श्रीधाम स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12188 का श्रीधाम स्टेशन में आगमन/प्रस्थान भोर 04:04/04:05 बजे रहेगा।
2) गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 13 जनवरी 2024 से बेलखेड़ा स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। इटारसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 का बेलखेड़ा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सायं 18:56/18:48 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल दिनांक 14 जनवरी 2024 से बेलखेड़ा स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11272 का बेलखेड़ा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सुबह 08:16/08:18 बजे रहेगा।

यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस, रेल मदद 139 से भी रेलगाड़ी के ठहराव की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News