RAIL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस का श्रीधाम स्टेशन पर एवं इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस का बेलखेड़ा स्टेशन पर आगामी छह माह के लिए प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया गया।
विस्तृत विवरण इस प्रकार हैं –
1) गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस दिनांक 13 जनवरी 2024 से श्रीधाम स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12187 का श्रीधाम स्टेशन में आगमन/प्रस्थान रात्रि 20:33/20:34 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ दिनांक 15 जनवरी 2024 से श्रीधाम स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12188 का श्रीधाम स्टेशन में आगमन/प्रस्थान भोर 04:04/04:05 बजे रहेगा।
2) गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 13 जनवरी 2024 से बेलखेड़ा स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। इटारसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 का बेलखेड़ा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सायं 18:56/18:48 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल दिनांक 14 जनवरी 2024 से बेलखेड़ा स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया। भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11272 का बेलखेड़ा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सुबह 08:16/08:18 बजे रहेगा।
यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस, रेल मदद 139 से भी रेलगाड़ी के ठहराव की जानकारी प्राप्त कर सकते है।