देखी है आपने 1 लाख रूपये किलो सब्जी, जानिये क्या है Hop-Shoots

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। महंगाई ने सभी की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल डीजल से लेकर स्कूल की फीस और डॉक्टर का इलाज तक, सभी आम आदमी की जेब पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। इसमें किचन का बजट तो सबसे ज्यादा महंगा पड़ता है। इन दिनों आप सब्जी बाजार में चले जाइये तो देखेंगे कि सब्जियों की कीमत में आग लगी हुई है। 100 रूपये किलो सब्जी जैसे आम बात हो गई है। लेकिन इस बीच अगर हम आपको बताएं एक ऐसी सब्जी के बारे में, जिसकी कीमत एक लाख रूपये किलो (Hop-Shoots) हैं तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी।

ये भी देखिये – Rang Panchami पर महाकाल के दरबार में बिखरे रंग, टेसू के फूलों से बने रंग से खेली होली

इस सब्जी को लेकर आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है। इसका नाम हॉप-शूट्स (Hop-Shoots) है जो एक लाख रूपये में एक किलो आती है। बिहार के किसान अमरेश सिंह इसकी खेती कर रहे हैं। कहा जाता है कि इस सब्जी का प्रयोग करने से शरीर में से कैंसर सेल्स खत्म हो जाते हैं। हॉप-शूट्स को दुनिया की सबसे महंगी सब्जियों में गिना जाता है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।