प्रदेश के पॉश और VVIP इलाके में शुमार भोपाल के चार इमली में नहीं बनेगी हाईराइज बिल्डिंग

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के सबसे पाश और वीवीआईपी इलाके भोपाल के चार इमली में अधिकारियों के लिए हाईराइज बिल्डिंग नहीं बनेगी, यानि चार इमली का रिडेंसिफिकेशन नहीं होगा। राज्य शासन की समिति ने बैठक में फैसला किया है, इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने साफ कर दिया  कि हरे-भरे इलाके में हाईराइज बिल्डिंग बनने से पर्यावरण को नुकसान होगा, इसलिए यहां निर्माण कार्य के लिए फ्लोर एरिया रेशियो बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इस इलाके में पेड़ों संख्या भी ज्यादा है और यही मुख्य वजह है की इस इलाके की खूबसूरती के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़े.. नगर निगम की करतूत ! कचरे के बैग पर छापी राजा भोज की फोटो

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जबलपुर, रतलाम और शहडोल की सरकारी जमीनों पर निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई, लेकिन भोपाल के चार इमली इलाके के रिडेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट पर रोकने की अनुशंसा की गई है। हाउसिंग बोर्ड ने इसके एक हिस्से का रिडेंसिफिकेशन प्लान कर साधिकार समिति को भेजा था, जिसमें प्रस्तावित किया गया था कि चार इमली में रहने वाले सरकार के बड़े अफसरों को मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाकर शिफ्ट किया जाएगा।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur