भोपाल मंडल में पहली बार टीटीई विश्राम गृह में हाउसकीपिंग और रियायती भोजन की सुविधा होगी शुरू

Published on -

BHOPAL RAIL TTE NEWS :  भोपाल मंडल में पहली बार टीटीई विश्राम गृह में एकीकृत हाउसकीपिंग के साथ रियायती भोजन के साथ की सुविधा मिलेगी, इस सम्बन्ध में भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया की इटारसी स्टेशन के टीटीई रेस्ट हाउस में अब समृद्ध हाउसकीपिंग सेवाओं और रियायती दर पर भोजन की निविदा को आवंटन कर दिया गया है, आगामी जनवरी माह से इटारसी टीटीई रेस्ट हाउस में रुकने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ को यह सुविधा मिलेगी।

160 टिकिट चेकिंग स्टाफ हर दिन यहाँ रुकता है  

इन सुविधाओ में  स्टाफ को साफ़-सफाई सेवाएं, लिनन की धुलाई,सुरक्षा गार्ड के साथ साथ कम दाम पर भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी| महत्वपूर्ण है कि इटारसी टीटीई रेस्ट हाउस में जबलपुर, आगरा, भोपाल, नागपुर, भुसावल, और झाँसी जैसे मंडलों के लगभग 160 टिकट चेकिंग स्टाफ प्रतिदिन ठहरते हैं और अपनी अगली ड्यूटी के लिए आराम करते हैं|

पहले नहीं थी कोई सुविधा 

पूर्व में यहाँ टिकट चेकिंग स्टाफ लिए रियायती भोजन की कोई सुविधा नहीं थी परन्तु अब इस निविदा का आवंटन होने के बाद, अन्य मंडलों के टिकट चेकिंग स्टाफ को साफ़-सफाई सेवाएं, लिनन की धुलाई के साथ साथ कम दाम पर भोजन की सुविधा मिलने से वे चिंता मुक्त होकर अपनी ड्यूटी कर सकेंगे, और यात्रीयों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सहारा मिलेगा।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News