भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) के अवसर पर आज (10 सितंबर 2022 ) राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम भोपाल के अंतर्गत एक सेमिनार का आयोजन एल एन मेडिकल कॉलेज सह जे के हॉस्पिटल में किया गया। सेमिनार का उद्घाटन जे के अस्पताल, भोपाल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ सरला मेनन और डॉ चौधरी ने किया।
यह भी पढ़े…Kapil Sharma ने अपनी बीवी को बनाया बहन, सामने आया मजेदार वीडियो
बता दें कि सेमिनार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, भोपाल के प्रभारी अधिकारी और जय प्रकाश चिकित्सालय, भोपाल में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ आर के बैरागी, एल एन मेडिकल कॉलेज, भोपाल में मानसिक रोग विभाग के प्रमुख डॉ प्रीतेश गौतम और जय प्रकाश चिकित्सालय, भोपाल में चिकित्सा मनोवैज्ञानिक राहुल शर्मा ने संबोधित किया।
यह भी पढ़े…ऑनलाइन दुकान में लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सेमिनार में लगभग 200 से अधिक लोगों ने भागीदारी की जिनको आत्महत्या के कारण, आत्महत्या के विचार की पहचान और आत्महत्या की रोकथाम के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।