भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस में एडीजी के पद पर कार्यरत राजेन्द्र कुमार मिश्रा के पिता के मामले में मानव अधिकार आयोग अब 11 मार्च को सुनवाई करेगा।
आयोग को 25 फरवरी को पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल से प्राप्त पत्र में अपना पूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए सात दिन का अतिरिक्त समय मांगा गया था। आयोग को 26 फरवरी को पुलिस मुख्यालय से एक प्रतिवेदन प्राप्त हुआ जिसमें अन्य तथ्यों के अलावा एडीजी आरके मिश्रा द्वारा लिखित एक प्रार्थना पत्र, (जो एसपी साऊथ भोपाल को सम्बोधित है) भी लगाया गया है जिसमें मिश्रा ने उनकी माताजी द्वारा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में एक याचिका 22फरवरी को पेश करना बताया है। चूंकि इस पत्र से यह जाहिर हो रहा है कि इस मामले पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में एक याचिका लंबित है। अत: न्याय की दृष्टि से उच्च न्यायालय से यथा निर्देश प्राप्त कर आयोग में पेश करने के लिए पुलिस मुख्यालय को दस दिन का समय आयोग द्वारा दिया गया है। आयोग में इस मामले की सुनवाई अब 11 मार्च को होगी।