मैंने टिकट नहीं मांगा था, CM ने दिया था ऑफर, दमोह प्रत्याशी को जिताना मेरे लिए चैलेन्ज

Avatar
Published on -
I-had-never-asked-for-a-ticket

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें दमोह से पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वही बीजेपी ने यहां से वर्तमान सांसद प्रहलाद पटेल को मैदान में उतारा है। संभावना जताई जा रही थी कि कांग्रेस यहां से बुंदेलखंड के कद्दावर नेता और बीजेपी से हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए रामकृष्ण कुसमरिया को टिकट दे सकती है। मीडिया में भी इस बात की खबरे जोरों पर थी, लेकिन गुरुवार को जारी लिस्ट ने सभी अटकलों और कयासों पर विराम लगा दिया। इस बीच टिकट नहीं मिलने के बाद कुसमारिया का बयान सामने आय़ा है। कुसमारिया का कहना है कि मैंने कभी टिकट नहीं मांगा था, इसमें मुझे कोई हैरानी नहीं है, अब दमोह प्रत्याशी को जिताना मेरे लिए बड़ा चैलेंज है।

दरअसल, बीते दिनों दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दमोह लोकसभा सीट से कुर्मी समाज के नेता और डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया और प्रताप सिंह लोधी के नाम पर चर्चा हुई थी जिसमें डॉ. कुसमारिया पर सहमति बनती दिख रही थी, उनका नाम तय माना जा रहा था। लेकिन गुरुवार को जारी लिस्ट ने सबको चौंका दिया। पार्टी ने कुसमारिया की जगह लोधी को टिकट दे दिया। हालांकि कुसमारिया का कहना है कि वे टिकट कटने से नाराज नही है। उनका कहना है कि मैंने कभी टिकट नहीं मांगा था। मुझे तो टिकट ऑफर किया गया था। सीएम कमलनाथ ने मुझे ऑफर किया था, लेकिन पार्टी के दूसरे नेताओं ने उनकी बात को नहीं माना। मुझे कोई हैरानी नहीं है। अब दमोह में पार्टी के प्रत्याशी को जिताना मेरे लिए चैलेंज है। मैने पार्टी मे शामिल होने पर कोई शर्त नही रखी थी और ना ही टिकट की मांग की थी, मुझे पार्टी का फैसला मंजूर है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News