MP IAS Transfer News 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों को इधर से उधर किया जा रहा हैं। इसी बीच एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। तत्काल प्रभाव से सभी को पदभार ग्रहण करना होगा। 25 आईएएस अधिकारी को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। साथ ही अन्य आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
यहां देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”487836″ /]