भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच भोपाल (Bhopal) में एक बाबा ने 3 दिनों के लिए भूमिगत समाधि लेने की तैयारी की है। टीटी नगर थाना इलाके में पुरुषोत्तम नंद नामक बाबा ने ऐलान कर दिया है कि वह शुक्रवार को सुबह 10 बजे 3 दिन की भूमिगत समाधि लेंगे। इसके लिए उन्होंने जमीन में गड्ढा भी खुदवा दिया है।
जानकारी लगने के बाद पुलिस बाबा के निवास स्थान पर पहुंची और उनसे भूमिगत समाधि ना लेने का आग्रह किया है। बाबा पुरुषोत्तम तय किए गए दिन और समय पर समाधि लेने की बात पर अड़े हुए हैं। बाबा का कहना है कि उन्होंने समाधि लेने के लिए प्रशासन से लिखित में अनुमति मांगी थी और समय भी निश्चित कर लिया था।
इस दिन है विजयदशमी का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बाबा को यह बताया गया है कि प्रशासन ने उन्हें समाधि लेने की अनुमति नहीं दी है। उन्होंने भागवत कथा और अन्य आयोजन के लिए जो अनुमति मांगी थी प्रशासन की ओर से इस बात की सहमति दी गई है। समाधि लेने की अनुमति प्रशासन नहीं दे सकता क्योंकि यह नियमों के अनुसार ठीक नहीं है। बाबा से लगातार यह निवेदन किया जा रहा है कि वह समाधि ना लें।
उधर बाबा अपनी बात पर अड़े हुए हैं और समाधि लेने की सारी तैयारी कर चुके हैं। बाबा का कहना है कि वह 3 दिन की भूमिगत समाधि लेंगे और प्रशासन बोल रहा है कि यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। बना शुक्रवार यानी कल सुबह 10 बजे समाधि लेना तय कर चुके हैं। अब इस पर पुलिस और प्रशासन क्या कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।