भोपाल। मध्यप्रदेश में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मंदसौर, नीमच और जावरा में रिफाइनरी पर छापा मारा है। टीम ने मंदसौर के अमृत रिफाइनरी , नीमच की धानुका इंडस्ट्री और जावरा की अंबिका रिफाइनरी पर भी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा विभाग को सही जानकारी नही दी गई थी जिसके चलते टीम ने अलसुबह ये कार्रवाई की गई। इससे पहले भी टीम यहां बड़ी कार्रवाई कर चुकी है।संभावना जताई जा रही है कि यहां से बड़ी मात्रा में गड़बड़ी सामने आ सकती है।फिलहाल टीम कार्रवाई कर रही है , दस्तावेज खंगाले जा रहे है।
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंदसौर, नीमच और जावरा में तेल कंपनी में एक साथ दबिश दी। मंदसौर में टीम ने अल सुबह बाराती बनकर गणेश वाटिका स्थित अमृत रिफाइनरी और कंपनी के मालिक के घर पर दबिश दी। बारात के स्टीकर लगे वाहन एक साथ गुजरे तो लोगों को लगा बारात रास्ता भटक गई है, लेकिन बाद सच्चाई सामने आई तो लोग चौंक गए। गाड़ियों पर विकास संग निशा लिखा हुआ है. इस कारण किसी को कानों कान खबर भी नहीं हुई। यहां दो दर्जन से ज्यादा आयकर के अधिकारी जांच में लगे हुए हैं।अलग अलग टीमों ने तीनों स्थानों पर कार्रवाई की। आईटी की एक टीम नीमच में जमुनियाकला इलाके में तेल की बड़ी धानुका रिफाइनरी इंडस्ट्री में जांच करने पहुंची तो एक टीम जावरा की अंबिका रिफाइनरी पहुंची। टीम के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि कंपनी द्वारा आय की सही जानकारी नहीं दी जा रही थी।करीब 250 अधिकारियों और कर्मचारियों ने इनकम टैक्स की चोरी होने की सूचना पर यहां पर छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पहले भी इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है।