भोपाल।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले वन डे क्रिकेट मैच में भारत की जीत के लिए देश भर में दुआओं का दौर जारी है। आज हर कोई हाथ में पोस्टर थाम कर दिल में टीम इंडिया की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी क्रिकेट प्रेमियों द्वारा टीम इंडिया की जीत के लिए रुद्राभिषेक किया जा रहा है।
आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच वन दे क्रिकेट मैच आज खेला जाना है। इसी को लेकर क्रिकेट फैंस के द्वारा रुद्राभिषेक किया जा रहा है।
क्रिकेट फैंस के द्वारा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत की जीत के लिए भगवान पशुपतिनाथ का रुद्राभिषेक कर प्रार्थना की गई है। टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे लोगों का कहना है प्रभु शक्ति कि भारतीय टीम के साथ रहे और पाकिस्तान को परास्त करके देश को जीत दिलाए। यदि आज भारत की टीम पाकिस्तान को हराती हैं तो हम आज ही वर्ल्ड कप में जीत हासिल कर लेंगे। इसलिए यह मैच देश के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।