भोपाल-कोचिंग क्लास संचालकों पर कसेगी लगाम, नहीं चलेगी मनमानी, अधिकारियों की टीम खुद उतरी सड़क पर

भोपाल प्रशासन ने शनिवार को बैठक बुलाई है और इस बैठक में पूरे शहर के कोचिंग संस्थानों के संचालकों को बुलाया गया है इस बैठक में संचालकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। 

Published on -

BHOPAL NEWS : दिल्ली में हुई घटना के बाद राजधानी भोपाल में अब कोचिंग संचालकों को अल्टीमेटम दे दिया गया है, एमपी नगर जोन 01 में गुरुवार को पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड अमलें के अधिकारी सड़क पर उतरें और उन्होंने इलाके में कोचिंग संचालकों द्वारा किए गए अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, बेसमेंट में क्लासेस का निरीक्षण किया।

शनिवार को बैठक 

भोपाल प्रशासन ने शनिवार को बैठक बुलाई है और इस बैठक में पूरे शहर के कोचिंग संस्थानों के संचालकों को बुलाया गया है इस बैठक में संचालकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

एमपी नगर में मुआयना 

गुरुवार को सरकारी अमले को देखकर लोग भी हैरान रह गए इस अमलें में अधिकारी पैदल चल रहे थे वही साथ ही काफ़िलें में दमकल वाहन भी शामिल थे। एमपी नगर जोन 1 में अतिक्रमण, अवैध पार्किंग देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए हालांकि उन्होंने शनिवार को होने वाली बैठक में कोचिंग संचालकों पर लगाम कसने की तैयारी की है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News