नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन मामले पर शिवराज के डीजीपी को निर्देश, आरोपियों को गुजरात से उठाकर लाए मप्र और यहां केस चलाये

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जिस तरह कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है उसी तरह मरीजों की जान बचाने के लिए संजीवनी माने जा रहे रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कालाबाजारी भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है ताजा मामला जबलपुर और इंदौर से सामने आया था, जिसको लेकर सीएम शिवराज अब एक्शन मोड पर आ गए है।

यह भी पढ़ें…जबलपुर नकली रेमडेसिवीर मामला, सरबजीत सिंह मोखा और देवेश चौरसिया को भेजा जेल

नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर अधिकारीयों से की गई बैठक में शिवराज के डीजीपी को सख्त निर्देश दिए और कहा कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का धंधा करने वालों पर गंभीर मामला बनता है। असली इंजेक्शन लगता तो शायद लोगों को बचाया जा सकता था, लेकिन नकली के कारण जान गई है। यह तो हत्या का मामला है। अत: मध्यप्रदेश पुलिस को उन्हें गुजरात से उठाकर लाना चाहिए, क्योंकि इंजेक्शन तो यहां बेचे गये हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur