भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तदाबले का आदोश जारी किया है। इसमें तीन अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है। 2007 बैच के कुमार सौरभ को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय में भेजा गया है। 2010 बैच के सिद्धार्थ बहुगुणा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (समान्य), विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय, 1995 बैच के हेमंत चौहान को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (चयन) पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
![ips-officers-transfer-in-mp](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/185720192332_0_transfer.jpg)