भोपाल।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को मध्यप्रदेश में दसवीं बारहवीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। एमपी बोर्ड परिणाम आने के बाद कहीं बच्चों में खुशी की लहर है तो कहीं कई बच्चे कम नंबर आने अथवा फैल हो जाने से नाखुश हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है। राजधानी भोपाल के ईदगाह क्षेत्र में स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्रो के अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराते हुए नाराजगी जाहिर की है। कई छात्रों के अभिभावकों ने प्रायोगिक परीक्षाओं में नंबर नहीं मिलने की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर दर्ज करवाई है। जब जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने स्कूल से इस संबंध में बात की तो स्कूल की ओर से इस संबंध में कोई भी संतुष्ट जनक जवाब सामने नहीं मिला। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने दो प्राचार्यों की टीम गठित कर जल्द से जल्द जांच करने के आदेश दे दिए हैं।