भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| ओडिशा हाईकोर्ट के जस्टिस रहे मोहम्मद रफीक मध्य प्रदेश के 29वें चीफ जस्टिस बन गए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति की शपथ राजभवन में दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार को सांदीपनि सभागार राजभवन में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल पिछले साल 29 सितंबर को रिटायर हो गए थे। इसके बाद हाईकोर्ट के जस्टिस संजय यादव के पास एक्टिंग चीफ जस्टिस का दायित्व रहा। उनका तबादला भी इलाहाबाद हाईकोर्ट किया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मुख्य न्यायाधीश को बधाई दी| उन्होंने लिखा- मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करने पर श्री मोहम्मद रफीक को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और ईश्वर से उनके सफल कार्यकाल की प्रार्थना करता हूँ।