काउंटिंग से पहले नाथ ने फिर किया दावा- प्रचंड बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी कांग्रेस

Published on -
Kamal-Nath-backs-claiming-before-counting---Congress-will-form-government-in-the-state-with-huge-majority

भोपाल

काउंटिंग में अब केवल 24  घंटे बाकी रहे है, लेकिन इसके पहले राजनैतिक गलियाओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से चल रहा है। अब पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है।वही उन्होंने नतीजों से एक दिन पहले फिर कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हमें पूरा विश्वास है कांग्रेस प्रचंड बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी।

दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रत्याशियों से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी।जिसमें उन्होंने कहा था कि चिंता की कोई बात नही, बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रही है। कांग्रेसी बौखलाहट में है इसलिए अनर्गल बात कर रहे है। कांग्रेसी काउंटिंग में भी कदम कदम पर बाधाएं पैदा करेंगे, इस बात का ध्यान ऱखे। शिवराज के कांग्रेस पर लगाये आरोपो पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा हार की बौखलाहट में इस तरह के अनर्गल आरोप कांग्रेस पर लगा रही है। ईवीएम को लेकर गड़बड़ियों के कई मामले प्रदेश के कई हिस्सों से सामने आ चुके है।सच सामने है। कांग्रेस तो बस चुनाव की निष्पक्षता चाहती है। जनादेश के साथ किसी प्रकार के खिलवाड़ को रोकने को लेकर सतर्कता बरत रही है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से साफ हो चुका कांग्रेस की सरकार बन रही है। हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत से प्रदेश में सरकार बनायेगी। कांग्रेस पर चुनाव आयोग को लेकर आरोप लगाने वाले शिवराज ख़ुद चुनाव आयोग को भाजपा के प्रति अमानवीय व प्रताड़ना वाला बता चुके है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News