कमलनाथ ने दागे सीएम शिवराज पर सवाल

Published on -

BHOPAL NEWS : पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सवाल दागे है, उन्होंने सीएम शिवराज से जवाब मांगा है कि प्रदेश में हालात इतने खराब क्यों है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूछा है कि मध्यप्रदेश में आखिरकार युवा बेरोजगार क्यों है,  नौजवान इतने परेशान क्यों है।

कमलनाथ के शिवराज से सवाल 

कमलनाथ ने ट्वीट X सवाल की है उन्होंने सीधे सी एम शिवराज से पूछा है कि -आपने मध्य प्रदेश को बेरोजगारों का प्रदेश क्यों बना दिया है? प्रदेश के नौजवानों से आपकी क्या दुश्मनी है? आपने क्यों उनके भविष्य को अंधकार की गर्त में झोंक दिया है? आज प्रदेश में करीब 40 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं।
जिन नौजवानों के वर्तमान और भविष्य को अपने खराब किया है, वह अब आपका राजनीतिक भविष्य बिगाड़ने के लिए तैयार हैं।
मैं मध्य प्रदेश के नौजवानों को बताना चाहता हूं कि एक महीने बाद कांग्रेस की जो सरकार बनेगी, वह सरकार नौजवानों के लिए 10 बड़े काम करेगी।

1.सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगे।
2. 2.00 लाख सरकारी पद भरेंगे।
3. प्रत्येक ग्राम पंचायत में नए पद निर्मित कर भरेंगे।
4. प्रदेश के युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिले, इस हेतु आगे बढ़ेंगे।
5. प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट देंगे।
6. पिछले 18 वर्षों से लंबित भर्तियां – शिक्षकों, पुलिस, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, नर्स आदि की भरी जाएंगी।
7.​युवा स्वाभिमान के अंतर्गत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000/- रूपए तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता देंगे।
8.​भोपाल में प्रोफेशनल हब बनाएंगे।
9. मध्यप्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू करेंगे।
10. उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेंगे।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News