कमलनाथ का तंज- MP एकमात्र राज्य जहाँ न तो स्वास्थ और न ही गृह मंत्री

भोपाल।एक तरफ 15 अप्रैल को शिवराज मंत्रिमंडल गठन की चर्चाएं जोरों पर है वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीसी के जरिए मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को लेकर सवाल उठाए है। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है, जहाँ न तो स्वास्थ मंत्री है और न ही गृहमंत्री।8 मार्च को 19 विधायकों को चार्टर प्लेन से बेंगलुरु ले जाया गया। वो अभी तक वापस नहीं आए। अभी तक मंत्रिमंडल नहीं बना।

मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्रिमंडल का गठन नही किया है, जिसको लेकर विपक्ष सरकार की जमकर घेराबंदी कर रहा है।विपक्ष बार बार सवाल उठा रहा है कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर के बीच शिवराज अकेले ही सरकार चला रहे है, शिवराज को जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार करना चाहिए।  इसको लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने लाइव प्रेसवार्ता में शिवराज सरकार को जमकर घेरा। नाथ ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में कोरोना की गंभीर स्थिति है। इसको समझने के लिए मध्यप्रदेश में कुछ तारीखों पर ध्यान देना जरूरी है। शिवराज जी के शपथ लेने का इंतजार किया जा रहा था ।मध्य प्रदेश में अभी तक मंत्रिमंडल नहीं है किंतु इस गंभीर हालत में कोई मंत्रिमंडल का ना होना यह तो जनता के मजाक बनाने की बात है।मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है, जहाँ न तो स्वास्थ मंत्री है और न ही गृहमंत्री।8 मार्च को 19 विधायकों को चार्टर प्लेन से बेंगलुरु ले जाया गया। वो अभी तक वापस नहीं आए। अभी तक मंत्रिमंडल नहीं बना।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News