PCC में समीक्षा बैठक लेंगे कमलनाथ, प्रकोष्ठों और विभागों के अध्यक्षों को अब तक किए कार्यों की सूची लाने के निर्देश

Published on -

Bhopal PCC Congress Meeting : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरूवार, 19 जनवरी को 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के सभी विभागों, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की समीक्षा बैठक लेंगे। फिलहाल मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है, बीजेपी में जहां एक तरफ़ बैठकों और दौरों का दौर शुरू हो गया है वही कांग्रेस ने भी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है।

सूची लाने के निर्देश

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और समस्त विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने बताया कि कमलनाथ बैठक में उपस्थित कांग्रेस के सभी विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक कर पार्टी गतिविधियों, संगठन और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। बैठक में उपस्थित होने वाले प्रकोष्ठों और विभागों के अध्यक्षों को प्रकोष्ठों , विभागों द्वारा किये गये संगठनात्मक कार्याें, प्रांतीय कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी आदि की सूची लाने के निर्देश भी दिये गये है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News