सट्टा बाजार या एग्जिट पोल नहीं, मतदाता बनाते हैं सरकार : कमलनाथ

Published on -
kamalnath-said-voter-make-government-not-exit-poll-or-satta-bazaar

भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना में अब सिर्फ एक दिन का समय बचा है। ऐसे में चुनावी हलचल तेज हो चली है। सट्टा बाजार और एग्जिट पोल अपना अपना मत रख चुके है, वही जनता की खामोशी और भविष्यवाणी भी हवा को रुख अलग अलग बता रही है।ऐसे में नतीजे से एक दिन पहले राजनैतिक दल भी बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रहे है। इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान सामने आया है। कमलनाथ का कहना है कि सट्टा या एग्जिट पोल नहीं बल्कि मतदाता सरकार बनाते हैं, वक्त बदलाव का है और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

दरअसल, आज मीडिया से चर्चा के दौरान नाथ कांग्रेस की जीत के लिए आश्वस्त नजर आए। इस दौरान उन्होंने यहां तक का सफर तय करने पर कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। वही उन्होंने कि ना सट्टा बाजार और ना ही एग्जिट पोल बल्कि मध्यप्रदेश में पीड़ित जनता और मतदाता कांग्रेस की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस को 140 सीटे मिल रही है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इतनी ठंड मे भी ईवीएम का पहरा किया और अभी तक वहां डटे हुए है।भाजपा के लाख प्रय़ासों के बावजूद वे वहां मजबूती से खड़े है और कोई खपला नही होने दिया, सभी बधाई के पात्र है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News