एमपी मे भी वकीलों की हड़ताल, काम-काज ठप्प, प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

Published on -

भोपाल।

उत्तर प्रदेश में राज्य अधिवक्ता परिषद की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या के विरोध में मध्यप्रदेश के तमाम वकील हड़ताल करने जा रहे हैं।एमपी स्टेट बार काऊंसिल के आव्हान पर मंगलवार को मध्यप्रदेश के तमाम वकील हड़ताल करेंगे और जिला मुख्यालयों पर अपना विरोध जताएंगे।वकीलों की मांग मध्यप्रदेश में एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की भी है.

MP

एमपी स्टेट बार काऊंसिल का कहना है कि बीती और मौजूदा सरकार से उन्हें एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के आश्वासन तो बहुत मिले लेकिन आज तक एक्ट लागू नहीं किया गया जिससे वकीलों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। इसी मांग के चलते मंगलवार को प्रदेश के 90 हजार से ज्यादा वकील हाईकोर्ट सहित प्रदेश की किसी भी अदालत में पैरवी नहीं करेंगे और प्रतिवाद दिवस मनाएंगे।

 इधर वकीलों की इस प्रदेशव्यापी हड़ताल के ठीक पहले राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने वकीलों को आश्वासन दिया है। तन्खा ने एक ट्वीट करते हुए एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट की पैरवी की है। तन्खा ने अपने ट्वीट में लिखा कि सीएम कमलनाथ भी वकीलों के साथ हैं जो उऩसे जल्द मुलाकात करके इस समस्या का समाधान निकालेंगे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News