भोपाल : जब रनवे से पार्किंग तक घूमता नजर आया तेंदुआ, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

Avatar
Published on -
Leopard-on-the-first-runway

भोपाल

राजधानी के राजा भोज विमानतल पर कल शाम पर चार बजे से एक तेंदुआ घूम रहा है। सबसे पहले तेंदुआ रनवे पर दिखाई दिया था। जिसे एयपोर्ट कर्मचारियों ने नजर अंदाज कर दिया। इसके बाद रात नौ बजे तेंदुआ एयपोर्ट की पार्किंग में एक यात्री द्वारा देखा गया और एयपोर्ट अथोरिटी को सूचना दी। इसके बाद भी अथोरिटी ने एयपोर्ट में जंगली जानवर घूमने की जानकारी वन अमले को नहीं दी। गनीमत यह रही की तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया। सोशल मीडिया पर एयपोर्ट पर तेंदुए के घमने की सूचना वायरल हुई, तब वन अमले को मामले की भनक लगी और रात भर उसकी सर्चिंग की गई।

वन विभाग के उडऩ दस्ते के रेंजर वीके बिल्लोरे के अनुसार के्रक टीम ने रात भर एयपोर्ट और उसके आस पास के इलाके में तेंदुए की सर्चिंग की। कहीं भी तेंदुआ नजर नहीं आया है। वहीं उसके पगमार्क भी नहीं मिले हैं। हालांकि आज सुबह सर्चिंग के दौरान पुलिस ट्रैनिंग इंस्टीट्यिूट के पास में स्थित एसपीए कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों ने तेंदुए के कैपचर होने की जानकारी मिली है। तेंदुए की सर्चिंग की जा रही है। वहीं एयपोर्ट कैंपस में तेंदुआ होने की सूचना से यात्रियों में दहशत का महौल है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News

Other Latest News