तेज रफ्तार लो-फ्लोर बस की टक्कर से हवा में उछला युवक, देखें वीडियो

Published on -

भोपाल। ट्रेफिक जाम से जूझने वाले कोलार क्षेत्र में एक लो-फ्लोर बस चालक ने तेज रफ्तार में सड़क किनारे जा रहे युवक को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही युवक हवा में उछला और सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मेडि़कल रिपोर्ट में बताया गया है कि घायल शराब के नशे में था। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र जोहरिया ने बताया कि दयाल सिंह केवट कस्टम कॉलोनी गेहूंखेड़ा में रहता है। बुधवार दोपहर वह पैदल कहीं जा रहा था, इस बीच कोलार की तरफ आ रही लो-फ्लोर बस क्रमांक (एमपी-04-पीए-3696) के चालक ने दयाल को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दयाल केवट हवा में उछलकर सड़क किनारे जा गिया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दयाल को 108 से उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल भेजा, जहां से वह प्राथमिक उपचार के बाद गायब हो गया। पुलिस हॉस्पिटल के बताए पते पर उसकी तलाश कर रही है। बस को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया और चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से बस चलाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News