परंपरागत परशुराम शोभायात्रा के संयोजक लक्की अवस्थी मनोनीत

Published on -

भोपाल।  सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में युवा परिषद द्वारा निकाले जाने वाली परशुराम शोभायात्रा के संयोजक पद पर इंका नेता लकी अवस्थी को मनोनीत किया गया है।

समाज के अध्यक्ष योगेश मिश्रा सचिव विकास अवस्थी ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती (अक्षय तृतीया) के अवसर पर समाज द्वारा भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन परंपरागत रूप से किया जाता है शोभायात्रा के माध्यम से ही सर्व ब्राह्मण समाज को एकजुट किया गया है प्रत्येक वर्ष शोभायात्रा का नेतृत्व किसी एक युवा नेता द्वारा किया जाता है जिनकी जवाबदारी समग्र समाज से संपर्क कर यात्रा से जोड़ने की एवं वार्षिक गतिविधियों से जोड़ने की रहती है।  इसी कड़ी में इस वर्ष इंका नेता लक्की अवस्थी को शोभायात्रा संयोजक मनोनीत किया गया है । श्री अवस्थी के मनोनयन पर पं. विष्णुप्रसाद शुक्ला, पं. सतनारायण सत्तन, संजय शुक्ला, रमेश मेंदोला,लालजी तिवारी, कन्नू मिश्रा ने बधाई दी।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News