मध्यप्रदेश : निकाय चुनाव में BJP सरकार शासन एवं प्रशासन का कर रही दुरुपयोग : कमलनाथ

kamalnath-cabinet-expansion-after-budget-session

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने ने कहा है कि प्रदेश में चल रहे ग्रामीण एवं नगरीय निकाय के चुनाव में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लगातार शासन एवं प्रशासन का दुरुपयोग और आचार संहिता के खुलेआम उल्लंघन करने का मामला अत्यंत गंभीर है। मीडिया और समाचार पत्रों में निरंतर सामने आ रहा है कि क्षेत्र विशेष के मतदाताओं को चुनाव में प्रभावित करने के उद्देश्य से नवीन कार्याें की स्वीकृति एवं चुनावी मंचों से उस स्वीकृति की घोषणा की जा रही है। आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में समय-समय पर कांग्रेस पार्टी, मीडिया में और राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रही है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकांश शिकायतों पर अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की है जबकि आयोग को स्वयं भी संज्ञान लेकर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों में संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु कार्यवाही करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें…. कोरोना और लॉकडाउन के कारण बंद रेल्वे की मासिक टिकट सुविधा 1 जुलाई से फिर होगी शुरू

कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदर्श आचार संहिता के दौरान लगातार नवीन विकास कार्यों की स्वीकृति की घोषणाएं करते जा रहे हैं। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस तरह के नये फैसले बाकायदा कैबिनेट में स्वीकृत हो रहे हैं। नवीन आईटीआईया नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना किये जाने के निर्णय एवं इसकी घोषणाए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी प्रचार की सभाओं के मंच से कर रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए इस तरह की स्वीकृतियॉं एवं घोषणायें चुनाव की आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। इन सब विषयों पर कांग्रेस पार्टी ने राज्य चुनाव आयोग को शिकायत करके अवगत कराया है। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि अब तक ज्यादातर मामलों में कोई कार्यवाही नहीं की गई।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur