भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश उपचुनाव (MP By-Election) की सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता दिनेश गुप्ता (Dinesh Gupta) का निधन हो गया है। गुप्ता कटनी(Katni) जिले की बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र (Bahoriband Assembly Constituency) से आते थे और भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि थे।
गुप्ता के निधन की खबर लगते ही बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) समेत स्थानीय नेताओं ने शोक जताया है।वीडी शर्मा ने ट्वीट (Tweet) कर लिखा है कि बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता श्री दिनेश गुप्ता का हृदयाघात (Heart Attack) से दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे। ॐ शांति !!

वही बहोरीबंद से बीजेपी विधायक प्रणय प्रभात पांडे (Pranay Prabhat Pandey) ने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी के बहोरीबंद विधानसभा के वरिष्ठ नेता,पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि श्री दिनेश गुप्ता जी के दुःखद निधन के खबर से स्तब्ध हूँ।ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें ।
बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता श्री दिनेश गुप्ता का हृदयाघात से दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।
ॐ शांति !!
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) November 9, 2020
बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता श्री दिनेश गुप्ता का हृदयाघात से दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।
ॐ शांति !!
— इन्दरसिंह परमार (मोदी का परिवार) (@Indersinghsjp) November 9, 2020
बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता श्री दिनेश गुप्ता जी का हृदयाघात से स्वर्गवास का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति 🙏
— Surendra Patwa (मोदी का परिवार) (@SurendraPatwa01) November 9, 2020