अटकलों पर विराम, नड्डा से मुलाकात के बाद तस्वीर साफ, सोमवार को सीएम डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार

Cabinet Expansion in Madhya Pradesh : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार शाम दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके निवास पर भेंट की। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को लेकर चल रही कवायद और अटकलों पर इस मुलाकात के बाद विराम लग गया है, मुलाकात के बाद सीएम डॉ मोहन यादव को मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों की फाइनल सूची सौंप दी गई है, जिसे लेकर वह दिल्ली से वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे, और आज देर रात वापस भोपाल पहुंचेगे।

लगातार मंथन का दौर रहा जारी 

इसी सूची को लेकर लगातार मंथन और चर्चा का दौर पिछले करीबन 10 दिनों से जारी था, अंतिम मुहर लगने के बाद सूची में शामिल नामों की घोषणा अगले कुछ घंटों में की जा सकती है, वही सूची में शामिल विधायक सोमवार दोपहर राज्यभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे, बताया जा रहा है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल में शामिल नाम चौकाने वाले हो सकते है, पार्टी के दिग्गजों ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए लगातार मंथन में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण का तो खास खयाल रखा है लेकिन वही वरिष्ठ विधायकों को भी इसमें जगह दी है इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी मंत्रिमंडल में सभी सीटों को कवर करते हुए मंत्री चुने गए है।

सीएम डॉ यादव तीन बार गए दिल्ली 

3 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद 13 दिसंबर को डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उसके बाद से रोजाना मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई जा रही थी, इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तीन बार दिल्ली गए, उनके दिल्ली जाते ही कयास लगाए जाते थे की वह मंत्रियों के नामों की फाइनल सूची लेकर ही लौटेगे, लेकिन लगातार दो बार दिल्ली से लौटने के बावजूद मंत्रिमंडल पर सहमति बनी, इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की, हालांकि इस बार डॉ मोहन यादव शनिवार शाम दिल्ली पहुंचे और रविवार को शाम को जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद तस्वीर साफ हो गई कि मंथन पर विराम लग गया है और मंत्रियों के नामों पर गहन चर्चा के बाद हाइकमान से सहमति मिलते ही लिस्ट सीएम यादव को सौंप दी गई है। सीएम डॉ मोहन यादव सोमवार सुबह राजभवन पहुंचेगे, जहां वह राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात करेंगे।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News