पीएम आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मध्यप्रदेश को देश में मिला प्रथम स्थान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वोत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश को देश भर में प्रथम स्थान मिला है। गत 8 जुलाई को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मप्र के एडीशनल कमिश्नर सतेन्द्र सिंह को यह अवार्ड सौंपा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें… Heart Attack Reason : इस वजह से आता है हार्ट अटैक, इन लक्षणों को कभी ना करें नजरअंदाज

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिले अवार्ड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि इस योजना ने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की आवश्यकताओं को तो पूरा किया ही है, साथ ही इन परिवारों की भावनाओं को भी छुआ है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस योजना के भावनात्मक पहलू से जुड़ कर संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने व्यक्तिगत रुचि लेकर इस योजना का मप्र में सफल क्रियान्वयन किया। आज लाखों पीएम आवासों ने मध्यप्रदेश की आबादी के एक बड़े हिस्से को सुविधा और स्वास्थ्य के साथ आत्मसम्मान का जीवनस्तर प्रदान किया है। इस संतुष्टि ने हितग्राही परिवारों के मानसपटल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा के प्रति सदैव के लिए अमिट छाप छोड़ी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur