जम्मू में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कश्मीरियों के साथ देखी द कश्मीर फाइल्स

भोपल, डेस्क रिपोर्ट। जम्मू में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कश्मीरियों के साथ देखी द कश्मीर फाइल्स फिल्म। साथ ही गृह मंत्री ने की युवाओं से अपील इस फिल्म को जरूर देखें। द कश्मीर फाइल्स कों इतिहास जानने के लिए एक बार देखें और अपना भविष्य जानने के लिए बार-बार देखें।

यह भी पढ़ें – Entertainment: इस दुर्लभ बीमारी ने नसीरुद्दीन शाह की उड़ा दी है नींद

दरअसल आज उन्होंने The Kashmir files फिल्म जम्मू के वेव मॉल में जम्मू कश्मीर के भाइयों बहनों के साथ देखी। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कश्मीरी पंडितो के संघर्ष की सच्ची कहानी देखकर मन पीड़ा से व्यथित हो गया। कश्मीरी पंडितों का इतिहास जानने के लिए इस फिल्म को एक बार अवश्य देखें और अपने भविष्य के लिए इस पिक्चर को बार-बार देखें।

यह भी पढ़ें – Morena News: चंबल में नहाने गए युवक का शव राजस्थान क्षेत्र के मंडरायल में मिला

उन्होंने आगे कहा कि “आप देखिये किस तरह कम्युनिस्टों ने कश्मीरी पंडितों के इतिहास को बर्बरता को तोड़ मोड़ के देश के सामने रखा था। द कश्मीर फाइल्स पिक्चर ने सारी परतों का हटाने का काम किया है। इस नरसंहार को देश की जनता के सामने लाने के लिए फिल्म डायरेक्टर श्री विवेक अग्निहोत्री उनकी टीम को धन्यवाद देता हूं। मैं आग्रह करता हूं देश की जनता से, युवाओं से की इस फिल्म को जरूर देखें।”


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News