Entertainment: इस दुर्लभ बीमारी ने नसीरुद्दीन शाह की उड़ा दी है नींद

Avatar
Published on -

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने खुलासा किया की वह ओनोमैटोमेनिया (onomatomania) से पीड़ित हैं। इस बीमारी में व्यक्ति एक ही वाक्यांश को बार बार दोहराता है। इस बीमारी से पीड़ित इंसान जब सोने जाता है तब भी वह इस बात को दोहराते रहता है। नींद में भी उसका दिमाग शांत नहीं रहता। जब व्यक्ति अच्छे से सोता नहीं है तब इस बीमारी के लक्षण उत्पन्न होते हैं।

यह भी पढ़ें – Morena News: चंबल में नहाने गए युवक का शव राजस्थान क्षेत्र के मंडरायल में मिला

व्यक्ति जिस शब्द को बार बार दोहराता है, वह उस बात को उस समय भी दोहराता है जब उसकी आवश्यकता बिलकुल भी नहीं होती। अगर मरीज उस शब्द का उपयोग नहीं कर पा रहा है तो वह निराश हो जाता है और उस शब्द को बोलने के लिए अवसरों की तलाश करने लगता है। इसके बाद उस व्यक्ति में चिड़चिड़ापन और नींद की समस्या आने लगती है। ओनोमैटोमेनिया मानसिक और तंत्रिका से संबंधित है, जिसमे ओसीडी (obsessive compulsive disorder), एपिलेप्सी (epilepsy) और सिज़ोफ्रेनिया (schizophrenia) शामिल है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya