MP Transfer : पुलिस मुख्यालय ने किये SI के तबादले, नवीन पदस्थापना आदेश जारी, देखें लिस्ट

Amit Sengar
Published on -

MP Transfer : मध्य प्रदेश में इस समय तबादलों का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार अलग-अलग विभागों की तबादला सूची जारी कर रहा है, इसी बीच सरकार ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल ने उप निरीक्षकों यानि SI के तबादलों की सूची जारी की है।

पुलिस मुख्यालय आदेश के अनुसार, इसमें ऐसे उप निरीक्षकों के ट्रांसफर हैं, जो नक्सल क्षेत्र मे 2 वर्ष की अवधि पूर्ण (जिला बालाघाट व मण्डला) कर वापस आये है वहीं 2 वर्ष की अवधि के लिए नक्सलवाद क्षेत्र (जिला बालाघाट व मण्डला) में भेजे गए है। इनकी सूची इस प्रकार है।

यहाँ देखें सूची

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”569175″ /]


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News