MP Transfer : मध्य प्रदेश में इस समय तबादलों का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार अलग-अलग विभागों की तबादला सूची जारी कर रहा है, इसी बीच सरकार ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल ने उप निरीक्षकों यानि SI के तबादलों की सूची जारी की है।
पुलिस मुख्यालय आदेश के अनुसार, इसमें ऐसे उप निरीक्षकों के ट्रांसफर हैं, जो नक्सल क्षेत्र मे 2 वर्ष की अवधि पूर्ण (जिला बालाघाट व मण्डला) कर वापस आये है वहीं 2 वर्ष की अवधि के लिए नक्सलवाद क्षेत्र (जिला बालाघाट व मण्डला) में भेजे गए है। इनकी सूची इस प्रकार है।
यहाँ देखें सूची
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”569175″ /]