मध्यप्रदेश : चर्चाओं का केन्द्र बना भोपाल उत्तर के वार्ड 12 के पार्षद का मैसेज !

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में नवनिर्वाचित पार्षद देवेन्द्र भार्गव एक बार फिर चर्चा में है, इस बार वह अपने मैसेज को लेकर सुर्खियों में बने हुए है, वार्ड 12 उत्तर भोपाल से भाजपा के पार्षद देवेन्द्र ने हाल ही में अपने वार्ड के लोगों के घरों में बारिश का पानी भरने के बाद समय पर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों के न पहुँचने से उनके खिलाफ धरना देने की चेतावनी दे दी थी। अब देवेन्द्र भार्गव ने अपने वार्ड के लोगों को यह संदेश भेजकर सुर्खिया बटोरी है।

यह भी पढ़ें… कोरोना के बूस्टर डोज को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल की अपील

पार्षद देवेन्द्र भार्गव का संदेश 

आगामी दिनों की कार्य योजना / आवश्यक दिशा निर्देश, कार्यकर्ता बंधु ध्यान दें

लगातार बारिश से हो रहे पानी के भराव की स्थितियों पर आवश्यक नजर / निगरानी करते रहें। विडियो कार्यकर्ता अपनी अपनी फेसबुक पर अपलोड करें । (मुझे टैग करे)  कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र/ गली की साफ सफाई और जमा गंदगी/ कचरे के फोटो विडियो फेसबुक इत्यादि पर अपलोड कर जन जागरण फैलाने का कार्य करें, श्रवण मास के तीसरे सोमवार को अपने अपने क्षेत्र में श्रवण मास की धार्मिक महत्ता पर चर्चा करें, वार्ड में खुले स्थान पर मांस की बिक्री अथवा उसके अवशेष दिखे जाने पर तुरंत विडियो बनाकर मुझे भेजा जाये, वार्ड के किसी भी स्थान पर अवैध शराब का बिक्रय अथवा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो उसकी सूचना आवश्यक रुप से मुझे भेजी जाना सुनिश्चित हो, वार्ड के किसी भी स्थान पर हमारे परिवार की माताओं बहिनों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है, 15 अगस्त स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर वार्ड के प्रत्येक घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण हो, हर घर पर तिरंगा लहराया जाना सुनिश्चित हो, 15 अगस्त पर ध्वजारोहण के बाद अपने-अपने घरों का फोटो अपनी अपनी फेसबुक और सोशल मीडिया में प्राथमिकता से अपलोड कर देशभक्ति की अलख जगाये, 15 अगस्त को वार्ड के प्रत्येक नुक्कड़ और चौराहे पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया जाए और हमारे वरिष्ठ जनों का सम्मान हो इस विषय पर चर्चा करें, स्वतंत्रता दिवस पर पैदल प्रभात फेरी वार्ड में निकाले जाने पर विचार करते हुए रोड मैप तैयार करना, वार्ड के कार्यकर्ता बंधु प्रत्येक आयोजन में अपनी भागीदारी जिम्मेदारी स्वयं निर्धारित करें और मुझे अवगत कराये।

धन्यवाद

आपका
देवेन्द्र भार्गव
पार्षद वार्ड 12 उत्तर भोपाल


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News