Madhya Pradesh Tourism: प्रदेश में पर्यटन नीति से पैदा हो सकते हैं रोजगार

Published on -

पवन देवलिया, भोपाल। Madhya Pradesh Tourism असम के बाद यूपी चुनावों में वोटर का मिजाज समझने की अत्यधिक व्यस्तता के बीच परिवार के साथ समय गुजारने में सुखद अनुभूति का एहसास होता है… पिछले दो वर्षों से कोविड नियमों का पालन करते-करते कभी-कभी असुरक्षा की भावना पनपने लगती है अगर स्वतंत्र रुप से जीवन को जीने की आदत बना लेते है तो आत्मविश्वास भी जीवन का अहम हिस्सा बन जाता है…..

यह भी पढ़ें- Bhind News : अवैध देसी शराब बनाने वाले कारोबारी को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

जैसा कि पहले भी एमपी के अनेक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के दौरान यह पाया गया कि अपने प्रदेश में पर्यटन की बहुत अधिक संभावनाएं है जिससे वर्तमान से कही अधिक रोजगार पैदा किया जा सकता है….

यह भी पढ़ें- Mandi bhav: 14 फरवरी 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

मध्यप्रदेश सरकार की पर्यटन पॉलिसी केवल पर्यटन विभाग से जुडी है जोकि अपने लाभ के लिए मुख्यत: होटल व्यवसाय पर कार्य करती है, जबकि प्रदेश के बाहर से पर्यटक कैसे आये इस कार्य करने को आवश्यकता है, रेतीले राजस्थान प्रदेश की राजस्व निर्भरता प्रमुख रुप से पर्यटन पर आश्रित रहती है परंतु मध्यप्रदेश में राजस्व जुटाने की निर्भरता शराब पर केन्द्रित होती है,

यह भी पढ़ें- Datia News : हूटर बजाकर हुआ सुपर सन्डे किया आगाज, गृह मंत्री बोले – स्वच्छता के मामले में दतिया को बनाना है नंबर वन

मध्यप्रदेश में पर्यटन नीति पर बहुत अधिक विचार करने की आवश्यकता है हमारे मध्यप्रदेश मे अनेक वन संपदा है जहाँ हम गर्व से कह सकते है कि “एक दिन तो गुजारिऐ मध्यप्रदेश में” इस बार कटनी के एवं उमरिया बांधवगढ़ क्षेत्र के अनेक स्थानों का भ्रमण किया जिससे लगता है कि मध्यप्रदेश सरकार लावारिस जैसे पड़े कुछ स्थानों को बेरोजगार नौजवानों के हवाले कर देना चाहिए जिससे वह नौजवान उस स्थान को एक रोजगार मॉडल के रूप में विकसित कर उदाहरण प्रस्तुत कर सकें…

यह भी पढ़ें- Morena News : मुरैना से भोपाल भेजा जा रहा था लाखों रुपये का पनीर, प्रशासन ने की कार्रवाई

कटनी में औरंगजेब द्वारा तोड़े गए मंदिर के टूटे अवशेष आज भी जस के तस पड़े हैं… आते ताई द्वारा किए गए तांडव को दिखाने का इससे अच्छा उदाहरण देश में कहीं नहीं मिलेगा…..


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News