भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में सरकार, महापौर के चुनाव सीधे जनता से कराएगी, वही नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव पार्षदों से कराए जायेगें। फिलहाल इसे सरकार ने साफ कर दिया है, अध्यादेश राज्यपाल को सौंप दिया गया है, गौरतलब है कि गुरुवार सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें.. मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज ने की राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर यह बड़ी खबर है पिछले कुछ दिनों से इसे लेकर गहमागहमी बनी हुई थी लेकिन गुरुवार को स्थिति साफ हो गई है। कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में दोनों प्रणाली लागू होगी। इनमें नगर निगम चुनाव में जनता ही महापौर को सीधे चुनेगी यानी प्रत्यक्ष रूप से चुनाव होगा। वहीं नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे, यानी यहां जनता नहीं बल्कि पार्षद ही अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इस संबंध में सरकार ने अंतिम फैसला ले लिया है। सरकार ने संशोधित अध्यादेश को राजभवन भेज दिया है। सूत्रों की माने तो अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है। यानि अब इस पर मुहर लग गई।