नई दिल्ली/ भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) के शराब कारोबारियों को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से भी झटका मिला है| ठेकेदारों ने राज्य सरकार द्वारा जब्त सुरक्षा निधि वापस दिलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी| शुक्रवार को इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है|
दरअसल, जबलपुर हाई कोर्ट के फैसले को लेकर शराब कारोबारियों में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी| कोरोनाकाल में लायसेंस शर्तों में बदलाव की मांग को हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दी थी| जिसके बाद शराब कारोबारियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी|
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा शराब कारोबारी सुरक्षा निधि की वापसी के लिए राज्य सरकार को आवेदन दे सकते हैं|