मध्यप्रदेश में नई सड़कों का होगा विस्तार, कायाकल्प योजना में 246 करोड़ रूपये की राशि जारी

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के नगरीय निकायों को 246 करोड़ रूपये की राशि जारी की है।

BHOPAL NEWS : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भरत यादव ने प्रदेश के नगरीय निकायों को 246 करोड़ रूपये की राशि जारी की है। इसमें कायाकल्प योजना में 405 निकायों को 146 करोड़ रूपये व नगरीय क्षेत्र निर्माण योजना के लिए 148 निकायों को 100 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है।

गुणवत्ता के साथ पूरा काम 

कायाकल्प योजना दो वर्ष पहले राज्य सरकार ने प्रारंभ की है। इस योजना में नगरीय क्षेत्रों में नई सड़कों का निर्माण और मौजूद सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्य को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाता है। आयुक्त भरत यादव के अनुसार जिन निकायों को राशि जारी की गई है उन निकायों में निश्चित समय सीमा में निर्माण कार्य को पूरा कराया जायेगा।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News