कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश में निर्देश जारी,कई पाबंदियां लगाई गई

भोपाल। मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ने कोरोना महामारी को लेकर निर्देश जारी किए हैं। सरकार के इस निर्देशों में स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च 2020 तक बंद रखने, सिनेमा हॉल और मैरिज हॉल को भी 31 मार्च तक बंद रखने, लाइब्रेरी, वाटर पार्क, जिम और स्विमिंग पूल को भी बंद रखने, आंगनवाड़ियों को भी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। आधिकारिक यात्राओं, प्रशिक्षण और सार्वजनिक समारोह पर भी 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है।

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी धार्मिक प्रमुखों से निवेदन किया गया है कि वे भी धार्मिक आयोजन कम से कम करें। 20 से अधिक लोगों की सभाओं के आयोजन पर कानूनी उपाय से रोकथाम के आदेश दिए गए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि विशेष तैयारियां किए जाएं और आपदा परिस्थिति से निबटने के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान किए जाएं। यह निर्देश प्रमुख सचिव विधानसभा को भी भेजा गया है इसलिए लग रहा है कि अब विधानसभा का सत्र भी शुरू नहीं होगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News