GOOD NEWS : राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन ऑन ट्रैक

Published on -

BHOPAL METRO TRAIN  NEWS : दिन रात की मेहनत आखिरकार रंग लाई और मंगलवार को भोपाल में मेट्रो ट्रेन का सफल सेफ़्टी ट्रायल रन किया गया, भोपाल के सुभाष नगर स्थित मेट्रो डिपो में कनेक्टिविटी और टेस्टिंग प्रोसेस पूरी होने के बाद कोच ट्रैक पर आ गए हैं। उससे पहले कोचेस को अनलोडिंग ट्रैक पर उतार कर असेम्बल किया गया इसके बाद इनका सेफ़्टी ट्रायल रन लिया गया। मंगलवार को इसका सेफ्टी ट्रायल रन शुरू हुआ। सुभाष नगर से आरकेएमपी स्टेशन के बीच मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल किया जा रहा है। दोपहर 12.30 बजे मेट्रो डीबी मॉल के सामने से गुजरी। दोपहर 1.15 बजे आरकेएमपी पहुंची। इस दौरान इस प्रोजेक्ट से जुड़े टेक्निकल स्टाफ के अधिकारी मेट्रो कोच में मौजूद रहे।

सीएम शिवराज बैठेगें ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में

संभावना जताई जा रही है कि 2 अक्टूबर को फाइनल ट्रायल रन किया जाएगा। CM शिवराज सिंह चौहान फायनल ट्रायन रन को न सिर्फ हरी झंडी दिखाएंगे, बल्कि मेट्रो का सफर भी कर सकते हैं। गुजरात के सांवली (बड़ोदरा) से करीब 850 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद तीन कोच ट्रेलर में भोपाल पहुंचे थे, हालांकि कयास लगाए जा रहे थे की यह तीन कोच असेम्बल करने में वक़्त लगेगा, लेकिन दिन रात जुटे कर्मचारियों और अधिकारियों ने महज 10 दिन से भी कम समय में तीन कोच को आपस में कनेक्ट कर दिया। 17 सितंबर की रात में कोच भोपाल आ गए थे। 18 सितंबर को उन्हें डिपो में बने इंस्पेक्शन बे लाइन (IBL) पर लाया गया था। इसके बाद सीनियर इंजीनियर्स, टेक्निकल एक्सपर्ट्स, सुपरवाइजर सहित 50 से ज्यादा लोगों की टीम ने कोच को कनेक्ट करने और उनकी टेस्टिंग में लगी थी। सोमवार को मेट्रो ट्रैक पर चलाकर देखी गई।

सीएम करेंगे मेट्रो में सफर
प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, DRM ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, सरगम टॉकीज, DB मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाष नगर स्टेशन शामिल हैं। ट्रायल रन करीब साढ़े तीन किलोमीटर में सुभाष नगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन तक किया जाएगा। 2 अक्टूबर को सीएम चौहान सुभाष नगर पर फाइनल ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे आरकेएमपी स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी करेंगे।

 

 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News