भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता जीतू पटवारी द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार करने की घोषणा को पार्टी लाइन नहीं होने की बात कह कर यह स्वीकार कर लिया था कि जीतू पटवारी ने सदन की मर्यादा को खंडित करने का प्रयास किया है। परिवहन मंत्री राजपूत विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जब सदन में प्रतिपक्ष के नेता कमलनाथ ने इस बात को स्वीकार कर लिया था कि यह पार्टी का निर्णय नहीं है, इसके बाद भी जीतू पटवारी का यह ट्वीट करना कि एक बार नहीं सौ बार और विरोध करूंगा, यह दर्शाता है कि कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई अब सड़क से सदन तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें… MP: लापरवाही पर कमिश्नर का बड़ा एक्शन, प्रिंसिपल-इंचार्ज और परीक्षा प्रभारी तत्काल प्रभाव से निलंबित
मीडिया के एक सवाल के जवाब में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि उनको जो करना है वह करें यह उनकी पार्टी का मसला है लेकिन नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के कहने के बाद भी विधायक जीतू पटवारी की हिमाकत कमलनाथ को यह सोचने के लिए मजबूर करती है श्री पटवारी उनके निर्णय को ही गलत साबित कर रहे हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कांग्रेस में यह लड़ाई युवा और वृद्ध की है। जीतू कुर्सी पाने के लिए फड़फड़ा रहे हैं जबकि कमलनाथ कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के पतन की अंतिम कड़ी है।