मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान: मासूम से रेप भाजपा का षड्यंत्र, जांच की भी कही बात

Published on -

भोपाल। मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने आज सुबह एक पत्रकारवार्ता के दौरान बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह पूर्व में कमला नगर की मांडवा बस्ती में नौ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के साथ हत्या की घटना भाजपा का षण्यंत्र है। इस षण्यंत्र का पर्दा फाश कराने के लिए जांच कराई जाएगी।

मंत्री पीसी शर्मा के अनुसार मांडवा बस्ती की जिस झुग्गी में बलात्कार हुआ है वह भाजपा के एक सक्रीय कार्यकार्ता की है। इस बात की जांच कराई जाएगी की आरोपी को सुनयोजित तरीके से तो उस मोहल्ले में नहीं बसाया गया है। उन्हें पूरा संदेह कि प्रदेश की कमल नाथ सरकार को बदनाम करने की नियत से आरोपी को षण्यंत्र के तहत उस मोहल्ले में बसाया गया। प्लानिंग के तहत मासूम की दुष्कर्म के बाद में निर्मम हत्या कर दी गई। इस बात की जांच कराई जा रही है कि बलात्कार और हत्या कांड का आरोपी भी भाजपा का कार्यकर्ता तो नहीं है।

MP

– यह है मामला

बीती नौ जून को कमला नगर की आईएफएम मांडवा बस्ती में नेहरू नगर के पास नौ साल की बच्ची के साथ पहले बलात्कार किया गया, फिर बाद में हैवान ने बच्ची की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हैवान इस घटना को अंजाम देने के बाद बच्ची के शव को उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बलात्कार हत्या के आरोप में पुलिस ने बच्ची के पड़ोस की झुग्गी में किराए से रहने वाले विष्णु प्रसाद को घटना के अगले दिन ओंकारेश्वर से गिरफ्तार किया था।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News