मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में शुरू की ‘स्वस्थ आहार सेवा’ योजना, मरीजों को मिलेगा निःशुल्क भोजन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों के लिए ‘स्वस्थ आहार सेवा’ योजना की शुरुआत की है। मंत्री ने कहा कि योजना आज से राजधानी में शुरू हुई है, जिसमें एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं की मदद से अस्पतालों को हेल्दी फूड पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें…भोपाल- हफ्ते में 2 दिन खुलेंगे पेट्रोल पंप! कलेक्टर ने कहा और सख्ती की जाएगी

मंत्री सारंग ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के दौरान यह बात सामने आई थी हमारे जो सरकारी अस्पताल है वहां पर तो हम मरीजों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन ऐसे बहुत से अस्पताल है जहां पर मरीजों को भोजन नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण उनके परिजनों को घर से भोजन लेकर आना पड़ता है। परिजनों को लॉकडाउन (Lockdown) के कारण अस्पतालों में मरीजों को खाना पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही अपने कोरोना मरीज के लिए जो परिजन भोजन लेकर अस्पताल जाते हैं उनके ऊपर भी संक्रमण का खतरा बना रहता है इसलिए पायलेट प्रोजेक्ट के तहत आज से राजधानी भोपाल के 110 अस्पताल में मरीजों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था सरकार ने चालू की है। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग अभी भोपाल में किया जा रहा है अगर यह प्रयोग सफल होता है तो इसे प्रदेश के और स्थानों पर भी शुरू करेंगे। मंत्री सारंग ने बताया कि निःशुल्क स्वस्थ्य आहार सेवा योजना के लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी जल्दी शुरू किया जा रहा। इस नंबर पर मरीज के परिजन जिस अस्पताल में मरीज भर्ती हैं वहां भोजन पहुंचवाने के लिए मदद मांग सकेंगे ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur