PM MODI BHOPAL VISIT : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानि कल बीजेपी के महाकुंभ में शामिल होने भोपाल आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जंबूरी मैदान में मौजूद कार्यकर्त्ताओं को विधानसभा चुनाव का मंत्र देंगे, बीजेपी का दावा है कि इस महाकुंभ में पूरे प्रदेश के 64 हजार बूथ के 10 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे, महाकुंभ के चलते शहर की कई सड़कें डायवर्ट रहेंगी। सुबह 6 बजे से बोर्ड ऑफिस, गोंविदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चैराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक मार्ग पर ट्रैफिक रहेगा।पीएम मोदी जंबूरी मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था और आम जनता की सुविधा के लिए 25 सितंबर को शहर की यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। जम्बूरी मैदान के आसपास के तीन किलोमीटर के इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही 35 आईपीएस 4000 से भी ज्यादा पुलिस बल के साथ पीएम मोदी की सुरक्षा कमान सौंपी गई है। वही स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानि SPG ने भी दो दिन पहले से ही पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है।
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट शेड्यूल
सुबह 9:35 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए होंगे रवाना
10:55 बजे पहुंचेंगे भोपाल
11 बजे हेलीकॉप्टर से स्टेट हैंगर से जंबूरी मैदान के लिए होंगे रवाना
11:20 बजे पहुंचेंगे जंबूरी मैदान के हेलीपैड
11:30 बजे पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल
12:35 पर जंबूरी मैदान से हेलीकॉप्टर होंगे रवाना
1:10 बजे विशेष जयपुर होंगे रवाना