कृषि मंत्री की किसानों से अपील, घबराएं ना, संकट में सरकार आपके साथ

Minister Kamal Patel Appeals to Farmers : मध्यप्रदेश में बारिश न होने के चलते अब किसानों की चिंता बढ़ गई है वही सरकार भी कम बारिश के चलते खराब हो रही फसलों को लेकर अलर्ट मोड पर आ गई है।  प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने जारी अपने संदेश में कहा है कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार उनके संकट में उनके साथ खड़ी हुई है।

सरकार करेगी जरूरी इंतजाम 

हाल ही में सोयाबीन और धान की फसल को लेकर सरकार ने निश्चित किया है कि अल्प वर्षा के कारण जो संकट किसानों को समक्ष पानी का खड़ा हुआ है। उसके लिए सरकार भरसक प्रयास कर रही है और भगवान भोलेनाथ से भी हमने प्रार्थना की है। मुझे विश्वास है कि प्रदेश में शीघ्र महादेव की कृपा से बारिश का दौर शुरू होगा और प्रदेश में इस बार जो अच्छी फसल आई है वह फिर लहराएगी और यदि इस बीच में पानी का संकट उत्पन्न होता है तो सरकार उसके लिए भी जरूरी इंतजाम करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार आरबीसी (6- 4) और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सोयाबीन फसल में जो नुकसान किसानों का हुआ है, उसकी भरपाई करेगी।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News