बीजेपी कोर कमेटी की बैठक-लाडली बहना योजना और युवा रोजगार योजनाओं का होगा व्यापक प्रचार-प्रसार

Published on -

Madhya Pradesh BJP core committee meeting : मध्यप्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी की मैराथन बैठक मंगलवार देर शाम खत्म हुई, बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई, गौरतलब है कि इस साल प्रदेश मे विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार चुनावी मोड पर आ गई है और बैठकों का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए। बैठक में अगले पांच माह के कार्यक्रमों को तय किया गया। वही मध्यप्रदेश में भी केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर अभियान चलाया जाएगा। वही सरकार की लाडली बहना योजना और युवा रोजगार योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। बैठक में यह तय किया गया।

यह हुआ तय 

बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनी जिसमें अगले 5 महीने के कार्यक्रमों को तय किया , 30 अप्रैल को PM की मन की बात का 100वा एपिसोड सेलिब्रेट करेगी पार्टी वही 30 अप्रैल को हर बूथ पर वरिष्ठ नेता जायेगें , हर बूथ पर 100 कार्यकर्ता सुनेंगे मन की बात, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे महीने चलेगा अभियान, 15 मई से 15 जून तक बीजेपी बड़े कार्यक्रम का अभियान चलाएगी, बूथ विस्तार का अभियान चलेगा, मोर्चों के अलग-अलग अभियान चलेंगे
लाडली बहना का प्रचार व्यापक स्तर पर करेंगे, युवा रोजगार समेत सभी योजनाओं का प्रचार करेंगे, 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ बड़े स्तर पर मनाया जाएगा।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News