MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

MP Board Exam : छात्रों के लिए अच्छी खबर, बेस्ट ऑफ फाइव योजना फिर लागू, जानें कितने अंक लाने जरूरी और कैसे मिलेगा लाभ?

Written by:Pooja Khodani
बेस्ट ऑफ फाइव योजना से छात्रों को एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका मिलेगा। यदि किसी छात्र का एक विषय कमजोर है तो वह अन्य पांच विषयों में अच्छे अंक लाकर पास हो सकता है।
MP Board Exam : छात्रों के लिए अच्छी खबर, बेस्ट ऑफ फाइव योजना फिर लागू, जानें कितने अंक लाने जरूरी और कैसे मिलेगा लाभ?

MP Board/Best of Five yojana: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के छात्रों के लिए अच्छी खबर है।मंडल ने एक बार फिर बेस्ट ऑफ फाइव योजना को लागू कर दिया है। इसके तहत यदि छात्र छह अनिवार्य प्रश्नपत्रों में से किसी पांच में पास हो जाता है, तो उसे पास माना जाएगा। इस योजना का लाभ खास तौर पर उन 10वीं के स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा जो किसी एक विषय (सब्जेक्ट) में कमजोर हैं।

दरअसल, पिछले साल तक यह योजना लागू थी, लेकिन अप्रैल 2024 में स्कूल शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर इसे रद्द कर दिया था। इसके पीछे कारण छात्रों को सभी विषयों पर समान ध्यान देने के लिए प्रेरित करना था। लेकिन अब 2025 से पहले इसे फिर से लागू कर दिया है छात्रों को इन पांचों विषयों में न्यूनतम 33% अंक लाने होंगे। बता दे कि इस बार बोर्ड परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी।

MP Board : जानिए क्या है बेस्ट ऑफ फाइव योजना

  • बेस्ट ऑफ फाइव’ योजना एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं के छात्रों के लिए लागू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत
  • यदि कोई छात्र किसी एक विषय में असफल रहता है या कमजोर अंक प्राप्त करता है, तो वह अन्य पांच विषयों में बेहतर प्रदर्शन करके पास हो सकता है।
  • छात्रों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक हासिल करना अनिवार्य है।
  • उदाहरण के तौर पर, यदि कोई छात्र पांच विषयों में उत्तीर्ण हो जाता है, तो उन्हें पास घोषित किया जाएगा, भले ही छठे विषय में उसे कम अंक मिले हो।
  • यदि कोई छात्र किसी एक विषय में असफल होता है, तो भी उसे पास माना जाएगा, बशर्ते कि उसने बाकी पांच विषयों में न्यूनतम अंकों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया हो।
  • जिन छात्रों का एक विषय कमजोर हो, उन्हें फेल नहीं किया जाता।छात्रों को अपनी ताकत के अनुसार प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।

फरवरी-मार्च 2025 के बीच MP Board Main Exams

  • मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षा की जारी समय-सारणी के अनुसार, 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 16 से 22 जनवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगी।
  • 12वीं की परीक्षा 16 से 24 जनवरी तक आयोजित होगी। 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा, जबकि 12वीं का पहला पेपर भौतिकशास्त्र, अर्थशास्त्र का होगा।अन्य पेपरों की जानकारी के लिए छात्र एमपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
  • 10वीं बोर्ड की मैन परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच होगी।इसमें हिंदी विषय का पेपर सबसे पहले और विज्ञान का पेपर सबसे लास्ट में होगा।
  • 10वीं परीक्षा 2025 सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी । 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगी।अनुमान है कि इस बार करीब 18 लाख से ज्यादा छात्र इसमें शामिल होंगे।