MP Board Exam : 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न की परीक्षा में शामिल हुए छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर है, उनकी परीक्षा का रिजल्ट 23 अप्रैल मंगलवार को प्रात: 11:30 बजे घोषित किया जा रहा है। परीक्षा परिणाम की घोषणा भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र सभागार में की जायेगी। परीक्षा परिणाम दोपहर 12:30 बजे से वेबसाइट https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर देखा जा सकेगा।
अप्रैल की शुरुआत में आयोजित हुई थी परीक्षाएं
प्रदेश में इस साल पहली बार पांचवी और आठवी कक्षा की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थी, ये परीक्षाएं अप्रैल की शुरुआत में ही आयोजित की गई थी 5 वीं की वार्षिक परीक्षा 6 से 13 मार्च तक और कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा 6 से 14 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं।
बोर्ड पैटर्न परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोर्ड पैटर्न परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इनमें कक्षा-5 के 12 लाख 35 हजार के करीब और कक्षा-8 के 11 लाख 37 हजार के करीब बच्चे शामिल हैं। प्रारंभिक स्तर पर बोर्ड पैटर्न परीक्षा आयोजित करने वाला मध्य प्रदेश देशभर में अग्रणी राज्य के रूप में पहचाना जाता है। परीक्षा परिणाम दोपहर 12:30 बजे से वेबसाइट https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर देखा जा सकेगा।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- 5th, 8th MP Board Exam Result चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर लॉग-इन सेक्शन में सम्बन्धित स्कूल (सरकार, निजी या मदरसा) ऑप्शन को सिलेक्ट करें ।
- अब जो डिटेल मांगी गई है उसे दर्ज कर लॉग इन करें।
- स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज कर थोड़ा इन्तजार करे।
- इतना करते ही परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।