MP उपचुनाव: कमलनाथ पर नरोत्तम का तंज-बाकी भाग न जाए, इसलिए कर रहे जीत का दावा

Pooja Khodani
Published on -
narottam mishra

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी (MP) में उपचुनावों (By-election) से पहले जुबानी जंग तेज हो चली है। जैसे जैसे उपचुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सियासत में तल्खियां बढ़ती जा रही है।अब पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Former CM Kamalnath) के सभी सीटे जीतने के दावे पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने तंज कसा है।नरोत्तम ने कमलनाथ के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वो इसलिए दावा कर रहे, क्योंकि बाकी भाग न जाए। लोकसभा में भी उन्होंने यही कहा था कि 23 सीट जीतेंगे और विधानसभा में भी कहा था एक तिहई सीट जीतेंगे ।क्या हुआ सब जानते है।

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन (Former minister and Congress MLA Jayawardhan) के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि दिल की बात जयवर्धन के ज़ुबान पर आ गई है । जब कोई कुछ नही कहेगा तो यही होगा। घर मे ही एक-दूसरे पर कविता लिखेंगे, लेकिन उसमें ‘दमन’ शब्द का अर्थ समझ से परे ,की कौन किस पर दमन कर रहा है, कही दिल की बात जयवर्धन के ज़ुबान पर तो नही गई।

कांग्रेस की वायरल लिस्ट पर पर चुटकी
कांग्रेस (Congress) की सोशल मीडिया पर वायरल हुई सूची को लेकर कहा कि जनमुझकर वायरल कर देते है, ताकि फीड बेक मिल जाए । फाइनल लिस्ट में यही नाम होंगे, वैसे भी उनके पर अब लोग बचे नही है ।वायरल सूची में जो नाम है वही देखना फाइनल में लगभग नाम होंगे। वैसे भी यह कांग्रेस का मामला है वो किसी टिकट दे या ना दे। चुंकी उनके पास कोई व्यक्ति तो नहीं बचा है।उपचुनाव में कांग्रेस किसे टिकट दें या न दें, यह उन का आंतरिक मामला है। लेकिन सच यह है कि कांग्रेस के पास अब मैदान में उतारने के लिए उम्मीदवार ही नहीं बचे हैं। ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस का‌ सूरज अब अस्ताचल की ओर है।

कांग्रेस को कोई अधिकार नही

कांग्रेस द्वारा शासन के चावल की गुणवत्ता पर उठाए जा रहे सवालों पर कहा की  कांग्रेस को किसी भी तरह का कोई आरोप लगाने का अधिकार ही नही है, क्योकिं वे जनता के बीच जाते ही नहीं है, पूरे कोरोना काल  में कमलनाथ जी कहां दिखे ये बताना।कोई सा एक वचन निभाया हो ये बताओ। यहां तक की बाढ़ में कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता नहीं दिखा , बाढ़ की हालत में भी किसानों के बीच कोई नेता नही पहुंचा, हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दौरा किया है और अभी भी कर रहे है।वोट के लिए सिर्फ BJP को कोसने के बजाए कांग्रेस को जनता की सेवा भी करनी चाहिए।

कोरोना को लेकर जनता से अपील
कोविड को लेकर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोविड का इलाज सिर्फ सावधानी है, समाज से अपील कोविड के मरीज से घृणा न करें। निरंतर मीडिया के माध्यम से यही प्रार्थना है कोई भी संक्रमित हो तो तुरंत उसका इलाज कराए तथा समाज से अपील है अछूत की दृष्टि से ना देखें।

बीजेपी की दिल्ली में बैठक

मंगलवार को दिल्ली में हाईकमान के साथ हुई बीजेपी की बैठक को लेकर कहा कि यह सतत प्रक्रिया है, छोटे कार्यकर्ता भी उनसे मिल सकता है , संगठन उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई । भारतीय जनता पार्टी में संगठन की प्रक्रिया होती है, संगठन की समीक्षा संगठन का काम आने वाले उप चुनाव पर चर्चा यही मूल विषय है।

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News