थाना प्रभारी के निधन पर CM ने जताया दुःख, 50 लाख और पत्नी को SI पद पर मिलेगी नियुक्ति

भोपाल| इंदौर के जूनी थाने के प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की देर रात कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण (CORONA) होने पर उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शनिवार रात चंद्रवंशी ने दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुलिस इंस्पेक्टर के निधन पर शोक जताया है| साथ ही सरकार की ओर से 50 लाख रुपए की राशि व उनकी पत्नी को विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने का ऐलान किया|

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर देवेंद्र चंद्रवंशी के निधन पर दुःख जताया| उन्होंने लिखा- ‘इंदौर की हमारी पुलिस टीम के कर्तव्यनिष्ठ सदस्य, पूर्व थाना प्रभारी, निरीक्षक श्री देवेंद्र कुमार जी ने कोरोना से जंग में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्योछावर कर दिये। इंदौर के अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी और ये हमारे लिए एक अच्छी खबर थी। लेकिन कल देर रात अचानक ही 2:00 बजे उनकी मृत्यु का दुःखद समाचार मिला।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News