MP : सीएम शिवराज देंगे सौगात, शहरी और ग्रामीण जनता दोनों को होगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल में निकलने वाले गीले कचरे और गोबर से अब बायो सीएनजी बनेगी। इसके लिए भोपाल में प्लांट की स्थापना की जाएगी।  इस प्लांट के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भूमिपूजन करेंगे। कार्य्रकम बुधवार 06 अप्रैल 2022 को होगा, मुख्यमंत्री इसी दिन राजधानी में 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 अप्रैल को शाम 6 बजे गोबर धन प्लांट का भूमि-पूजन करेंगे और अमृत मिशन में निर्मित 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं जे.के. हॉस्पिटल के पास नव-निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम जे.के. हॉस्पिटल के पास डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर (कोलार) में होगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....